राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2025 का आयोजन प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार पांडे के मार्गनिर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवम् रिबन काट कर किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ0 संगीता सीदोला ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई । इसके बाद खेलों का विधिवत शुरुआत हुई। सबसे पहले 100 मीटर दौड़ छात्र व छात्रा वर्ग का अयोजन किया गया। जिसमें छात्र वर्ग में विवेक रांगड़ प्रथम ऋषभ द्वितीय, युवराज तृतीय।
छात्रा वर्ग में दीपिका प्रथम, पूजा द्वितीय, व आंचल तृतीय रही, , 200मीटर दौड़ छात्र वर्ग में विवेक प्रथम राहुल द्वितीय, युवराज तृतीय। छात्रा वर्ग में दीपिका प्रथम, मंजीता द्वितीय, पूजा तृतीय रही। 400मीटर छात्रा वर्ग में अर्चिता प्रथम, संजना द्वितीय, आंचल पंवार तृतीय रही।
लंबी कूद में छात्रों में विवेक रांगड़ प्रथम, ऋषभ सेमवाल द्वितीय, राहुल कुमार तृतीय व बालिका वर्ग में रजनी प्रथम, मंजीता पंवार द्वितीय, इशिका तृतीय, ऊंची कूद में छात्र वर्ग में ऋषभ सेमवाल प्रथम, विवेक रांगड़ द्वितीय, अनीस रावत तृतीय रहे , छात्रा वर्ग में रजनी प्रथम, अंजलि द्वितीय, व पूजा असवाल तृतीय रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संगीता केंतुरा द्वारा किया। कार्यक्रम में डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 करुणा मिश्र जोशी,डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 गुलनाज फातिमा, डॉ0 भारती नौटियाल, प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल डॉ0 संदीप कश्यप, डॉ0 रवि चंद्रा, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 राजेश सिंह, निर्मला, रुक्मिणी, युद्धवीर, राकेश पैन्यूली, सुभाष, तेग सिंह, गोपाल, सतपाल, एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।