राजकीय महाविद्यालय पाबौ में दिनांक 7 मार्च 2025 को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं की भागीदारी रही कार्यक्रम में बी.ए.की छात्राओं श्वेता, तनीषा व साक्षी ने लोकगीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। बी.ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा रवीना रौथान ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया।
बी.ए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि ने बेड़ पाको बारामासा गीत की सुंदर प्रस्तुति दी, और बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा भूमिका ने गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किया| इस अवसर पर बी.कॉम.के छात्र नवतेज व पंकज ने सुंदर गीतों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.धनेंद्र कुमार व डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने भी सुंदर मंत्र उच्चारण व गीत द्वारा सभी का मन मोह लिया| इस मौके पर डॉ.सरिता द्वारा होली पर एक कविता प्रस्तुत की गई और साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए होली की बधाइयां प्रेषित की।
डॉ.मुकेश शाह द्वारा बच्चों को इस त्यौहार का महत्व बताते हुए उन्हें समानता का संदेश दिया गया। डॉ.गणेश चंद ने भी छात्र-छात्राओं को लोकगीत व लोक परंपराओं का महत्व बताया।
कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ.तनुजा रावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित किया गया ।कार्यक्रम के अंत में लोकगीतों के साथ छात्र-छात्राओं तथा प्राध्यापकों द्वारा फूल तथा रंगों से होली खेली गई।