हरिद्वार, 08 मार्च: राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर में महिला विकास प्रकोष्ठ के अन्तगर्त ” अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डा. रीता सचान द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा, श्रीमती गुलशारा एवं श्रीमती खुशनुमा स्वास्थ्य विभाग से उपस्थित रहीं।

मुख्य अतिथियों द्वारा महिलाओं के लम्बे संघर्ष एवं चुनौतियों के विषय में विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया । श्रीमती पूनम (सहायक पुस्तकालयध्यक्ष) द्वारा सारगर्भित रूप में वर्तमान समय में महिलाओं की समस्याओं का वर्णन किया, छात्राओं द्वारा भी अपने विचारों को अतिथियों के समक्ष रखा ।

महाविद्यालय की प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए सभी प्रतिभावान महिलाओं की उपलब्धि और राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान एवं भूमिका का वर्णन किया।

कार्यक्रम सयोंजक डॉ० कविता रानी द्वारा बताया गया कि किसी भी राष्ट्र के विकसित होने के लिए महिला का मानव ससांधन बनना एवं राष्ट्रीय आय में उनका पुरुषों के बराबर योगदान पहली शर्त है।

इस अवसर पर छात्राओं द्वारा निष्प्रयोजन सामग्री से बनायी गई उपयोगी वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया तथा छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं एवं समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

About The Author