देवेंद्र सक्सेना,कोटा : गायत्री शक्तिपीठ कोटा द्वारा श्री अनुराग भार्गव , नगर निगम के कमिश्नर के स्वनिवास पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया।आयुक्त साहब ने सहपरिवार यज्ञ किया ।
गायत्री यज्ञ को श्री प्रभाशंकर दुबे सह व्यवस्थापक के मार्गदर्शन में श्री रामभरोस शर्मा व श्री रघुवीर मालवीया ने पूर्ण विधि विधान से संपन्न कराया। यह आयोजन न केवल घर परिवार के लिए पवित्र और शांतिपूर्ण था, बल्कि यह परिवार एवं आस पडौस के एक प्रेरणादायक कार्यक्रम था।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य श्री राम शर्मा जी द्वारा रचित अनमोल साहित्य ,शांतिकुंज कलेन्डर ,चित्र गौसमिधा छोटा हवन कुण्ड भेट किया तथा पूजन कक्ष मे देव स्थापना की स्थापना करवायी।
इस अवसर पर सी पी विजय, डॉ0 हेमलता गांधी, हरीश शर्मा आदि परिजन उपस्थित थे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
हरिद्वार: जगजीतपुर व्यापार मंडल का हुआ गठन, एड० अर्क शर्मा बने अध्यक्ष
कोटा : मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने शताब्दी समारोह में शामिल होकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल