लखनऊ, उत्तर प्रदेश : आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरा नगर कार्यालय, मयूर कंम्प्लेक्स पर हरदोई गोपामऊ के भाजपा विधायक श्री श्याम प्रकाश जी का आगमन हुआ। जहां पर आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी बन्धुओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी भैया जी & प्रदेश विधि सलाहकार एडवोकेट सुनिधि चौधरी जी & इंदिरा नगर संरक्षक अनुज चौधरी जी & एडवोकेट प्रीतम गुप्ता जी & इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी & मुंशी पुलिया इकाई अध्यक्ष अविनाश जयसवाल जी द्वारा द्वारा शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इंदिरा नगर के उपाध्यक्ष सुनील सोनू सिंह एवं सचिव शरद मेहरोत्रा जी, उप सचिव आशुतोष अवधवाल जी,शितांशु सोनकर जी, अरुण मिश्रा जी, इंदिरा नगर के प्रचार मंत्री यशपाल सिंह थापा जी,वरिष्ठ सदस्य मनजीत सिंह जी,सोशल मीडिया प्रभारी अक्षत चौधरी जी एवं मुंशी पुलिया इकाई के उपाध्यक्ष विकास जायसवाल जी द्वारा भगवा पटके & फूल मलाओं से स्वागत एवं भगवा शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत सभी व्यापारी बंधुओ से व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई एक एवं आगामी होली मिलन समारोह में इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल के द्वारा होली मिलन समारोह में विशिष्ट अतिथि के लिए उनसे आग्रह भी किया गया।
भाजपा विधायक श्याम प्रकाश जी ने कहा हम होली मिलन समारोह मैं अवश्य आएंगे एवं किसी भी व्यापारी भाई के लिए भाजपा सरकार और मे हमेशा आपके लिए तत्पर हूं. मेरी सुभकामनाये हैं कि संगठन का विस्तार पुरे उत्तर प्रदेश मे हो. आदर्श व्यापारी एसोसिएशन इंदिरा नगर अध्यक्ष आकाश अग्रवाल जी के विधायक जी के साथ अन्य व्यावसायिक मुद्दों पर भी चर्चा की गईं एवं विचार विमर्श किया गया।


More Stories
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा
कोटा: गुरु नानक हाऊसिंग में तीन दिवसीय श्री राम महिमा एवं आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का शुभारंभ
हरिद्वार: कांग्रेस पदाधिकारियों ने की वायरल ऑडियो क्लिप की सत्यता सामने लाने की मांग