आज दिनांक 25.03.2025 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे इकाई एवं पर्यावरण संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वाधान में ‘गंगा स्वच्छ्ता’ पखवाड़ा (16 मार्च से 31 मार्च 2025) के कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत अलकनंदा भागीरथी संगम स्थल, देवप्रयाग पर गंगा सरंक्षण एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया।
नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ.अमित कुमार ने स्वच्छता के साथ- साथ पर्यावरण को संरक्षित रखने के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियां छात्र/छात्राओं को प्रदान की। तत्पश्चात संगम एवं आसपास के स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गयी।
इसके बाद स्वच्छता अभियान के दौरान एकत्रित जैविक और अजैविक कूड़े का अलग अलग निस्तारण किया गया।इस कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर डॉ सोनिया, डॉ प्रेम सिंह राणा , शिक्षणेत्तर कर्मचारी श्री दिनेश बलूनी एवं महाविधालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।