December 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: श्रमिक सेवा संघ ने किया “नवरात्रि महोत्सव” का आयोजन

संजीव शर्मा,हरिद्वार: रामनवमी के अवसर पर नवोदय नगर शिव शक्ति धाम मन्दिर में चैत्र नवरात्रि पूजा तथा भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमे काफ़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए ।

आस्था के प्रतीक नवरात्रि पर भक्ति और श्रद्धा के इस महापर्व पर शिव शक्ति धाम मन्दिर, गली नं05, शिवालिक गंगा विहार, नवोदय नगर, रोशनाबाद में नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में सैकड़ो भक्तों ने सम्मिलित होकर माँ दुर्गा के चरणों में आराधना की और माँ दुर्गा का आर्शीवाद प्राप्त किया।

श्रमिक सेवा संघ अध्यक्ष रविराज चौहान ने बताया कि हमारे संगठन का एकमात्र उद्देश्य धार्मिक स्थलों के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण और उनके अस्तित्व की रक्षा करना है। और इसमें जितने भी मंदिर हैं हरिद्वार के कोने कोने में हमारा संगठन सबके नवीनीकरण के लिए काम करेगा चाहे वहां पर मूर्ति स्थापना हो, पानी की व्यवस्था हो, बिजली की व्यवस्था हो इन सबके लिए हमारा संगठन से एकजुटता से कार्य करेगा।

दुर्गेश शर्मा सचिव व मिडिया प्रभारी, संजय कुमार ने बताया कि इस कार्य में हमारा मार्गदर्शन राजवीर चौहान और रवि राज जी का रहेगा।

बताया कि हम हरिद्वार में कार्य करने वाले सभी वर्गों के श्रमिकों जो विभिन्न कंपनियों में काम कर रहे हैं उनको संस्कृति से जोड़कर एकजुट रखने का कार्य करेंगे और परंपरागत त्योहारों को आयोजित कर सांस्कृतिक और परंपरागत रुप में चल रहे धार्मिक धरोहर को बचाने का कार्य कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

मुख़्य अतिथि श्रमिक नेता राज़बीर चौहान कहा कि हरिद्वार में काम करने के लिए दूर दराज से आए सभी वर्गों के श्रमिकों कर्मचारियों के हितों की रक्षा और उनके विकास के लिए कार्य  करते आ रहे हैं और करते रहेंगे।

इस अवसर पर आयोजन के संयोजक और मुख़्य अतिथि श्रमिक नेता राज़बीर चौहान और महेश प्रताप राणा , रविराज चौहान (श्रमिक सेवा संघ अध्यक्ष) , दुर्गेश शर्मा सचिव व मिडिया प्रभारी, संजय कुमार, नीरज़ गुप्ता, मोहन राणा , बलराज चौधरी, बिपिन झा, पुष्पेंद्र सिंह, इन्द्रजीत सिंह सतपाल सिंह चौहान ,पार्षद हरिओम चौहान ,नितिन कुमार, राणा नंदलाल , सतवीर सिंह , शुगर सिंह यादव, लक्ष्य चौहान, नितिन कुमार, अमरदीप राठी, एम डी शर्मा सहित समस्त सहयोगी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

 

About The Author