October 31, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

दिवस 2025: पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता एवं अतिथि व्याख्यान कार्यक्रमआयोजित

धनौरी पी जी कालेज हरिद्वार में कल दिनांक 22 अप्रैल 2025 को जन्तु विज्ञान विभाग के तत्वावधान में पृथ्वी दिवस 2025: पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता एवं अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि व्याख्यान डॉ. हरीश रावत द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने पृथ्वी दिवस के महत्व और पर्यावरणीय असंतुलन से निपटने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. विजय कुमार जी द्वारा की गई। अपने सम्बोधन में उन्होंने पर्यावरणीय असंतुलन के बढ़ते प्रभावों पर चिंता जताई और अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में डॉ. राखी बालियान (जन्तु विज्ञान प्रभारी, डॉ प्रियंका कुमारी एवं डॉ. रवि शेखर डॉक्टर नीतू रानी ने पृथ्वी दिवस के महत्व एवं पर्यावरणीय संरक्षण पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। सभी वक्ताओं ने प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर डॉ.प्रीति राठौर डॉ. करिश्मा तोमर, डॉ.कुमुद डॉ.सरिता शर्मा डॉ. श्वेता त्यागी सहित अनेक शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर वृक्षारोपण कर पृथ्वी दिवस की भावना को जीवंत किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संयोजकगणों ने अतिथियों, प्राचार्य महोदय, वक्ताओं, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों के सक्रिय सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया और सभी को भविष्य में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित रहने का संदेश दिया।

About The Author