नवल टाइम्स न्यूज़, ब्यूरो: राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत संचालित शोध परियोजना के तहत टिहरी गढ़वाल के थौलधार ब्लॉक में मोटे अनाज के उत्पादन हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
थौलधार ब्लॉक के अंतर्गत क्यार्दा, पोखरी एवं गैरनगुण ग्रामसभा में शोध परियोजना के अंतर्गत मोटे अनाजों से संबंधित जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी श्री संदीप कुमार एवं ग्राम प्रधान के सहयोग से गांव के सभी किसानों के साथ मिलकर शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ0 मधु बाला जुवाँठा एवं सह अन्वेषक परमानंद चौहान ने रिसर्च प्रोजेक्ट परियोजना के तहत मोटे अनाजों के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु कार्यक्रम किया।
किसानों ने बताया कि उनके द्वारा कोदो एवं झंगोरा की फासले मुख्य रूप से उगाई जाती हैं लेकिन सिंचाई की सुविधा न होने के कारण इसकी खेती में समस्या आती है तथा पैदावार कम होती है। यदि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जाए तो मोटे अनाजों का उत्पादन बढ़ेगा। किसानों ने मोटे अनाज की खेती में दूसरी मुख्य समस्या जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं द्वारा पहुंच जाने वाले नुकसान को बताया। इन जानवरों द्वारा मोटे अनाजों की खेती को भयंकर रूप से नुकसान पहुंचाया जाता है और यह समस्या सभी गांव के किसानों की है।
किसानों ने बताया कि मोटे अनाजों के फसलों के उत्पादन में उन्हें रुचि है इससे उनके खाद्यान्न संबंधी आवश्यकता पूर्ण होता ही है आय का एक जरिया भी बनता है।
कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के किसान ग्राम प्रधान एवं महिलाएं उपस्थित रहे।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित