December 25, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी सेक्टर1 भेल में धूमधाम से मनाया गंगा सप्तमी का पर्व

हरिद्वार: भेल एमबी द्वारा संचालित विद्यालय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी सेक्टर 1 भेल में श्री गंगा का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम शुक्ल पक्ष की सप्तमी वैशाख माह में मनाया जाता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी पारुल जैन पत्नी विनीत जैन भेल ई एम बी पूर्व सचिव तथा प्रीति गुप्ता स्पर्श गंगा समन्वयक द्वारा दीप प्रज्वलित करके आरंभ किया गया पारुल जैन व प्रीति गुप्ता ने कहा कि गंगा विश्व की धरोहर है।

प्रीति गुप्ता ने गंगा माता पूज्य केवल भारत में नहीं अपितु विश्व में भी अपने पितरों के तर्पण के लिए जानी जाती है कल्पना करें यदि गंगा नहीं तो पूरा विश्व भूत बन जाएगा क्योंकि क्योंकि मोक्ष केवल गंगा के द्वार पर ही मिल सकता है।

विद्यालय के अनुशासन प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा, आनंद राजपूत ने कहा कि गंगा शंकर की जटाओं से तथा भगवान विष्णु के चरण कमलों से निकली है। कलयुग में यदि हम दोनों देवों का आशीर्वाद प्राप्त करना है तो मां गंगा की आराधना करनी ही पड़ेगी क्योंकि जब भगवान राम को वनवास हुआ था तब अपनी कुशलता के लिए वनवास की अवधि ठीक प्रकार से बीत जाए इसके लिए सबसे पहले मां गंगा की वंदना की थी और इनकी वंदना करके भगवान राम भी पुरुषोत्तम राम कहलाए।

अतः गंगा की ऐसी माता है जो कलयुग के पापों का नाश कर सकती है कलयुग की परछाई को खत्म करने के लिए नित्य प्रतिदिन गंगा का पूजन करना चाहिए।

विद्यालय के छात्रों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।।विद्यालय की रितिका ने कविता पाठ किया, पलक ने विचार प्रस्तुत किए, शुभम ने एक गीत के माध्यम से गंगा माता की स्तुति की, प्राची ,मानसी ने कविता पाठ किया।

अंत में गंगा माता को स्वच्छ रखने के लिए शपथ ली गई।

विद्यालय के परिवार से संदीप गोयल, डी एस भाटी,  संध्या शर्मा, अलका शर्माा, सुनील सैनी, राम अवध, राजीव कुमार, राजीव सिंह , अजय कुमार, शिखा, विवाह पांडे , उमेश बहुगुणाा, प्रेरणा शर्मा तथा छात्राओं में सृष्टि ,मानसी, संस्कृति, शिखा, प्रेरणा ,अंश , बाबरा, कार्तिकेय शिवांश, खुशबू ,अंशु ,अंश अग्रवाल, प्रद्युमन ,छवि, साक्षी आदि उपस्थित थे।

About The Author