हरिद्वार: सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफी वायरल करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को आरोपित की पत्नी फजलू रहमान उर्फ आड़ा, निवासी कलियर, द्वारा थाना कलियर में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति फजलू रहमान पुत्र यासीन, निवासी 603 पश्चिमी अंबर तालाब, थाना कोतवाली गंगनहर ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए करवाई कि मांग की थी।
पुलिस ने आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं की दृष्टि से विवेचना को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर को स्थानांतरित किया गया। प्रकरण की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा की जा रही है।
विवेचक प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम सहित अभियुक्त फजलू रहमान को गणेशपुल क्षेत्र, कोतवाली गंगनहर से आरोपित को हिरासत में लिया।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
हरिद्वार: भाजपा पदाधिकारियों ने किया नवनियुक्त मोर्चा अध्यक्षों का स्वागत
हरिद्वार: राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला छात्र संघ ने विधायक मदन कौशिक को दिया ज्ञापन
ज्ञान भारतम मिशन,संस्कृति मंत्रालय ने पतंजलि विश्वविद्यालय को क्लस्टर सेंटर के रूप में दी मान्यता