December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर पत्नी की अश्लील वीडियो व फोटो वायरल करने पर आरोपी पति गिरफ्तार

हरिद्वार: सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी की अश्लील वीडियो व फोटोग्राफी वायरल करने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक 22 मार्च को आरोपित की पत्नी फजलू रहमान उर्फ आड़ा, निवासी कलियर, द्वारा थाना कलियर में प्रार्थना पत्र देकर अपने पति फजलू रहमान पुत्र यासीन, निवासी 603 पश्चिमी अंबर तालाब, थाना कोतवाली गंगनहर ने उसकी अश्लील वीडियो व फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाते हुए करवाई कि मांग की थी।

पुलिस ने आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं की दृष्टि से विवेचना को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली गंगनहर को स्थानांतरित किया गया। प्रकरण की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा की जा रही है।

विवेचक प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम सहित अभियुक्त फजलू रहमान को गणेशपुल क्षेत्र, कोतवाली गंगनहर से आरोपित को हिरासत में लिया।

About The Author