December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ज्वालापुर सेक्टर 2 बैरियर के पास महिला पुरुष ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

हरिद्वार: ज्वालापुर में बीएचईएल सेक्टर 2 के पास ट्रेन के आगे कूदकर एक महिला और पुरुष ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते GRP और ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।

बताया जा रहा है कि महिला पुरुष काफी देर से ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही लखनऊ से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पूरे 90 की स्पीड में सेक्टर 2 के पास पहुंची तभी दोनों ने ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर लेट गए। दोनों के शव कई मीटर तक बिखर गए। ट्रेन के ड्राईवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन के 20 मीटर दूर रहने पर दोनों रेलवे ट्रैक पर लेट गए थे।

घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी पंकज गैरोला, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले की जानकारी जुटाई। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

About The Author