हरिद्वार: शिवडेल स्कूल भेल के दीपांशु पंवार ने 10वीं की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया तीसरा स्थान।
भेल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल के छात्र दीपांशु पंवार ने 13 मई को घोषित हुए दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है। दीपांशु ने परीक्षा में 500 में से 497 अंक प्राप्त कर हरिद्वार का पूरे देश में नाम रोशन किया है।
दीपांशु की सफलता पर उनके शिक्षकों, परिवार और दोस्तों में खुशी का माहौल है। शिक्षकों और सहपाठियों ने दीपांशु की कड़ी मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की और उज्जवल भविष्य की शुकामनाएं दी।
शिवडेल स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपांशु हमेशा से ही मेहनती और अनुशासित छात्र रहे हैं। उनकी यह उपलब्धि सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए तथा कड़ी मेहतन करते हुए आगे बढ़ाने के गुर सीखने चाहिए।
आगे की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से करने की तैयारी कर रहे दीपांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा मेरे परिवार और शिक्षकों का समर्थन मिला। उनकी मदद और सही मार्गदर्शन ने इस मुकाम तक पहुंचाया।
दीपांशु ने कहा कि आगे भी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई जारी रखते हुए प्रशाशनिक सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी ने दीपांशु को शुभकामनाएं देते हुए निरंतरता सफलता का आशीर्वाद दिया।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ