राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर महाविद्यालय से नगर पालिका क्षेत्र तक रैली का आयोजन किया गया, तत्पश्चात छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने बताया कि यह दिन मानवता, करुणा और सेवा की भावना को बढ़ाना है साथ ही यह दिन रक्तदान, आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा और शैक्षिक सेवा को प्रसाद करता है।
रेड क्रॉस समिति के संयोजक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हर वर्ष 8 मई को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस रेड क्रिसेंट मूवमेंट के संस्थापक हेनरी डोनेट के समान में विश्व रेडक्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रिसेंट मूवमेंट के बारे में लोगों की समझ को व्यापक बनाना है।
इस अवसर पर रेड क्रॉस समिति के सदस्य डॉक्टर अशोक कुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।


More Stories
हरिद्वार: अलग- अलग थानों की कार्यवाही में कुल 48 ढोंगी बाबा हिरासत में
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टिहरी मे आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल (SIV) चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग