हरिद्वार: हरिद्वार की रानीपुर सीट से भाजपा विधायक आदेश चौहान को सीबीआई कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने विधायक के साथ-साथ तीन पुलिस इंस्पेक्टरों समेत कुल पांच लोगों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई।
विदित हो कि मामला 2009 का है, जब विधायक आदेश चौहान की भतीजी के दहेज उत्पीड़न मामले में उसके पति मनीष को कथित तौर पर पुलिस द्वारा प्रताडि़त किया गया था। मनीष ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर उसके साथ मारपीट की और झूठे आरोप लगाए।
मनीष ने इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंपी और मामला दर्ज करने के आदेश दिए। लंबी जांच प्रक्रिया के बाद अब सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराते हुए एक-एक साल की सजा सुनाई है। जिनमें भाजपा विधायक आदेश चौहान तीन पुलिस पुलिसकर्मी, एक अन्य आरोपी शामिल है।