January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के पेटेंट को मिली मान्यता

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग टिहरी गढ़वाल के राजनीति विज्ञान विभाग एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा संचालित शोध परियोजना के अंतर्गत महाविद्यालय को एक पेटेंट प्राप्त करने मे सफलता प्राप्त हुई है।

शोध परियोजना की प्रधान अन्वेषक डॉo मधु बाला जुवांठा ने बताया कि महाविद्यालय के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हरीश कुमार द्वारा एक कीटनाशक यंत्र (Insect Trap) तैयार किया गया है जो पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है। इस Insect Trap के द्वारा किसी भी प्रकार के रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग किए बिना फलों,सब्ज़ियों एवं फसल को कीटों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

यह यंत्र केवल सोलर एनर्जी एवं पानी के प्रयोग के माध्यम से फसल पर लगने वाले कीट पतंगो को समाप्त करने की क्षमता रखता है।शोध परियोजना के सह अन्वेषक श्री परमानन्द चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन परियोजना के अन्तर्गत दोनों विभागों द्वारा किए जा रहे शोध कार्य के तहत इस यंत्र के पेटेंट को Doon Intellectual Property Right फर्म के माध्यम से फाइल किया गया था उन्होंने कहा कि इस यंत्र को तैयार करने में समय समय पर डॉ जुवांठा ने छात्र का मार्गदर्शन किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉo मंजू कोगियाल ने महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस पेटेंट डिज़ाइन के अविष्कारक शोध परियोजना की प्रधान अन्वेषक डॉo मधु बाला जुवांठा व सह अन्वेषक श्री परमानन्द चौहान एवं हरीश कुमार को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की व समस्त कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

About The Author

You may have missed