तालेड़ा, सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए संचालित किए जा रहे हरियालो राजस्थान मिशन के तहत आज राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में पौधारोपण किया गया।

तालेड़ा के महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन परिसर में पौधारोपण किया गया जिसमें कोटा के प्रकृति और पर्यावरण प्रेमी श्री जसविंदर सिंह ने मिशन ठंडी छांव के तहत कॉलेज को ढाई सौ से अधिक पौधे उपलब्ध करवाए।

गत वर्ष भी एक पेड़ मां के नाम मिशन के अन्तर्गत यहां पौधारोपण किया गया था। पौधारोपण के अवसर पर जसविंदर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रकृति के संरक्षण का संदेश दिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजकिशोर शर्मा ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाज सेवी कोटा थर्मल से सेवानिवृत्त उपमुख्य अभियंता श्री बिगुल जैन भी उपस्थित थे।

परिसर में अधिक संख्या में पीपल के पौधे लगाए गए जो कि अधिक ऑक्सीजन और मिट्टी को बांधने का कार्य करते हैं। इसके साथ ही यहां अन्य औषधीय गुणों वाले पौधे भी रोपे गए। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. सुलक्षणा शर्मा, डॉ. हनीफ खान, डॉ. नेहा प्रधान, डॉ. राजकुमार, डॉ. ऋतु वर्मा, सोनूकुंवर, विशाल जांगिड़, विशाल वर्मा, अमन सेन के साथ विद्यार्थी सज्जन सिंह, रवि लोधा, विक्की कहार, रवि सुमन, अमन गौतम, घनश्याम भील, देवकिशन गुर्जर, अभिषेक गुर्जर, विजय मीणा, प्रदीप मीणा, रोहित, प्रियांशु वर्मा, प्रिया कहार, सुनीता कहार, सुगना बैरवा, प्रिया बैरवा, वैशाली, मुस्कान सुमन, लक्ष्मी, मुस्कान आदि ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने का प्रण लिया।

About The Author