हरिद्वार: जनपद के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में खंभे पर विद्युत लाइन ठीक करने के लिए चढ़ रहे कर्मचारी का पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिरकर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार राजन उम्र 23 वर्ष पुत्र प्रमोद निवासी नारसन खुर्द बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के तौर पर तैनात था। बुधवार दोपहर नारसन कला गांव में खंभे पर चढ़ रहा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। साथी कर्मचारी और मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।
युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर उपखंड पहुंचे जहां उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतक के परिजन धरने पर डटे हुए थे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ