Wednesday, October 15, 2025

समाचार

कोटा के कला साधको ने विश्वविद्यालय कुल गुरुओं का गुरु वंदन कर प्राप्त किया आशीर्वाद

: कोटा के कला साधको ने

विश्व विद्यालय कुल गुरुओं का गुरु वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

कोटा: कोटा के कला साधको ने कल दिनांक 10 – 7-2025 को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विश्व विद्यालय कुल गुरुओं का गुरु वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

प्रदेश की शास्त्रीय गायिका संस्कार भारती की कला गुरु श्रीमती संगीता सक्सेना, राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं कला संस्कृति समाज सेवी तबला वादक देवेंद्र कुमार सक्सेना ने गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर कोटा विश्वविद्यालय कोटा के कुल गुरु प्रो 0 बी 0 पी सारस्वत एवं वर्धमान महावीर ओपन युनिवर्सिटी कोटा के कुल गुरु प्रो 0 कैलाश सोडानी जी का गुरु वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रीमती संगीता व देवेंद्र ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर विद्वान गुरुओं का आशीर्वाद एक साथ मिलना ईश्वर की कृपा हैं।

About The Author