December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय बलुवाकोट में हरेला के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में हरेला के अवसर पर महाविद्यालय के रेड क्रॉस, एंटी ड्रग सेल, रोवर्स रेंजर्स और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वधान में वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान का आयोजन हुआ ।

इसमें महाविद्यालय के रेड क्रॉस और एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ अतुलचंद राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन कुमार डॉ सुनील महाविद्यालय के कार्मिक वीरेंद्र सिंह श्री मनोज कुमार के द्वारा माल्टा और संतरे के पौधों का रोपण किया गया।

महाविद्यालय की छात्रा और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी कुमारी यशोदा भट्ट, कुमारी प्रिया बिष्ट, कुमारी अमीषा वर्मा, श्री लोकेश भट्ट आदि ने माल्टा के पौधे का वृक्षारोपण किया और उन पौधों को बचाने का संकल्प भी लिया।

द्वितीय सत्र में हिंदी विभाग के द्वारा हरेला पर्वः प्रकृति संस्कृति और संरक्षण की परंपरा विषय पर ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट जी ने हरेला के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हरेला तीन बार होता है ।

प्रोफेसर एम एम सेमवाल राजनीतिक विज्ञान विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय गढ़वाल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी लोक पर्वो की संरक्षण किया जा रहा है हिंदी विभाग के प्रोफेसर गुड्डी बिष्ट ने कहा की पीपल बरगद और रुद्राक्ष के वृक्ष देव तुल्य हैं और इन्हें संरक्षित करना चाहिए दून विश्वविद्यालय के डीन प्रोफेसर पुरोहित ने कहा की लोक पर्व जीडीपी को आगे बढ़ाने में सहयोगी हैं।

महाविद्यालय के इतिहास विभाग के प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार ने कहा हरेला संस्कृति से आत्मिक रूप से जुड़ा हुआ है महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष वर्मा ने कहा कि मानव और समाज को प्रकृति को जोड़ने के लिए विभिन्न प्रदेशों में लोक पर्व को परंपरा के रूप में विकसित किया गया है जिससे कि पर्यावरण को संरक्षित किया जा सके और यह देश के हर हिस्से में किसी ने किसी रूप में मनाया जाता है ।

About The Author