राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी शहर गौलापार में एनएसएस के तत्वाधान में हरेला पर्व की शुभ अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार के द्वारा वृक्षारोपण द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय के द्वारा “हरेला दिवस” विषय पर विस्तृत विवरण देते हुए छात्र-छात्राओं को उनके मंगल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के माध्यम से महाविद्यालय परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रोफेसर कैलाश कलोनी द्वारा कार्यक्रम संबंधित विषय पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किए गए। महाविद्यालय में कार्यक्रम का सफल संचालन NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अर्चना जोशी के द्वारा किया गया।

सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव जोशी एवं डॉ किरण जोशी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन करते हुए संपूर्ण महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ डीसी पांडे, डॉ प्रकाश मठपाल, डॉ भारती बहुगुणा, डा बुशरा मतीन ,डॉ भुवन मठपाल, डॉ रीमा आर्य, डॉ पूजा ध्यानी, डॉ आशीष अंशु,डॉ दीपक दयाल, डॉ भारती, डॉ सुरेश चंद्र जोशी सहित समस्त प्राध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारीयों एवं समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

About The Author