राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में हरेला पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के प्रेरणादायक संबोधन से हुई। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम केवल पौधारोपण तक सीमित न रहें, बल्कि उनके संरक्षण और संवर्धन का उत्तरदायित्व भी निभाएं।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया जिनमें खुबानी, अमरूद, तेजपत्ता, आम, आंवला, इत्यादि वृक्ष सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. किशोर सिंह चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को वृक्षों के संरक्षण के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

वहीं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान है और राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा इसका मनाया जाना एक सकारात्मक सामाजिक संदेश देता है।

कार्यक्रम समन्वयक एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्णा डबराल के निर्देशन में स्वयंसेवियों ने “हरेला का पर्व मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ” तथा “एक पेड़ मां के नाम” आधारित थीम पर नारों के साथ पौधारोपण किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय की डॉ रजनी लस्याल, डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ सुगंधा वर्मा, डॉ भूपेश चन्द्र पंत, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ निशी दुबे, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ मनोज सिंह बिष्ट,डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री जीतेन्द्र पंवार, श्री होशियार सिंह, श्री स्वर्ण सिंह, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्रीमती हिमानी रमोला, श्री अमीर चौहान, श्री सुनील गैरोला, श्री सुनील रमोला, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री नरेश रमोला एवं एन0एस0एस0 स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

About The Author