आज दिनांक 17 जुलाई 2025 दिन बृहस्पतिवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में हरेला दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय । महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. देवेश चंद्र जी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण, वृक्षारोपण अनिवार्य रूप से करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं महाविद्यालय रेड क्रॉस इकाई के प्रभारी डॉ. सुभाष कुमार ने भी छात्र-छात्राओं को हरेला दिवस के महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. कपिल जी, डॉ. भारती जी, डॉ. विकास शुक्ला जी , डॉ. दिनेश सिंह नेगी जी, डॉ.दिलीप सिंह
जी, डॉ. बीना शर्मा जी, कार्यालय अध्यक्ष एवं कार्यालय कर्मचारीगण श्रीमान सुरेंद्र पुरोहित जी ,श्री करण सिंह पंवार जी श्रीमती पूनम पवार जी,श्री अनिल कुमार जी एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया।
जखोली क्षेत्र में लगातार लैपर्ड का खतरा बना हुआ है इसी कारण हरेला दिवस का आयोजन छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत कल 16 जुलाई को अवकाश के रहते ना करके आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को किया गया।