आज दिनांक 17-07-2025 को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पं0 ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में नगर के प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा परिसर में हरेला पर्व के अवसर पर कला संकाय में विभिन्न प्रकार की जड़ी बूटी एवं फूलों के पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों श्री महेन्द्र सिंह द्वारा पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु छात्र-छात्राओं एवं परिसर के कर्मचारियों का आह्वान किया गया और साथ ही परिसर निदेशक प्रो0 एम0 एस0 रावत जी द्वारा भी छात्रों को वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

हरेला पर्व के वृक्षारोपण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक श्री एस0 पी0 अग्रवाल, श्री आलोक शर्मा, श्री महेश चिटकारिया एवं श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा एवं परिसर के प्रो0 दिनेश शर्मा, प्रो0 हेमलता मिश्रा एवं प्रो0 वी0 एन0 गुप्ता कर्मचारीगण श्रीमती शंकुन्तला शर्मा प्रशासनिक अधिकारी, श्री सुरेन्द्र नौड़ियाल, श्री प्रदीप रावत, श्री ऋषिकपूर आदि ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।

About The Author