February 1, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डोईवाला ब्लाक की हरिपुर कलां से प्रधान पद की प्रत्याशी गीतांजलि जखमोला को मिल रहा अभूतपूर्व जनसमर्थन

उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में डोईवाला ब्लाक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत हरिपुर कलां से प्रधान पद की प्रत्याशी गीतांजलि जखमोला है ।

श्रीमती गीतांजलि जखमोला भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री श्री मनोज जखमोला की धर्मपत्नी है । हरिपुर कलां के प्रधान पद पर रहते हुए प्रबंधन में परास्नातक उपाधि धारक (एमबीए) गीतांजलि जखमोला द्वारा अपनी विशिष्ट कार्य शैली से गांव को सभी नगरीय सुविधाओं सीवर लाइन , 8 लाख लीटर की पानी की टंकियों का निर्माण, पथ प्रकाश हेतु 250 से अधिक सोलर लाइट की व्यवस्था, गांव की सुरक्षा हेतु सोलर कैमरों से निगरानी व्यवस्था, सम्पूर्ण गांव में सिंचाई हेतु गूलों का निर्माण, नालियों का निर्माण, गांव में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से पक्की सड़कों आदि का निर्माण कर सुसज्जित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

गांव के निवासियों की स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु सप्त ऋषि आश्रम से चार बीघा भूमि ग्राम पंचायत के नाम करने का भी कार्य किया गया है इस मूल्यवान भूमि पर स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित की जायेंगी ।

गीतांजलि जखमोला के प्रबंधन एवं विकास कार्यों के कारण गीतांजलि जखमोला को गांव के सभी वर्गों का अभूतपूर्व जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है ।आज चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन गीतांजलि जखमोला के समर्थन में निकली रैली में उमड़े जनसैलाब ने विपक्षियों को हताश और निराश कर दिया है ।

विदित है कि हरिपुर कलां पिछले तीन दशकों से भारतीय जनता पार्टी का अभेद गढ़ रहा है, जिसे भेद पाना कांग्रेस के लिए एक अबूझ पहेली की तरह है।

About The Author