उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी का उच्च शिक्षा आपके द्वार अभियान दल ने आज हरिद्वार के दूरस्थ ग्रामीण महाविद्यालय राजकीय महाविद्यालय मरगूबपुर पहुंचकर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों के बारे विस्तृत जानकारी छात्र छात्राओं एवं ग्रामीणों को दी।
प्राचार्य डॉ. रीता सचान ने अभियान दल के सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का पहुंचना विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभदायक है अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ लेना चाहिए।
सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ.बृजेश बनकोटी ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय प्रदेश के कोने कोने में उच्च शिक्षा की अलख जगाने का कार्य कर रहा है।
जरूरतमंद लोगों को उनकी सुविधा के अनुसार उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है।उन्होंने कहा कि बिना उम्र की बाध्यता से कोई भी मुक्त विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकता है।
डॉ.ललित पंत एवं डॉ.विवेक ममगई ने पीपीटी के माध्यम से मुक्त एवं दूरस्थ शिक्षा की विशेषताओं एवं उद्देश्य को छात्रों के सम्मुख रखा।कार्यक्रम में डॉ.मुकेश गुप्ता, डा. अमित कुमार शर्मा, डा.कविता डॉ.अनिल कुमार, डा.अनिल कटियार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।