पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल: आज दिनांक 12 अगस्त 2025 को राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास ,पैठाणी की आईक्यूएसी सेल के तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग समिति द्वारा प्राचार्य प्रो. (डॉ.) विजय कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में तथा प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन की गरिमामय उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर छात्र-छात्राओं के मध्य एक क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियों एवं बीसीए, बीबीए और बी.एससी. के छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज और स्वतंत्रता के इतिहास का महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत में समिति की नोडल अधिकारी डॉ. कल्पना रावत ने प्रतिभागियों को पाँच टीमों में विभाजित किया, प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल किए, और क्विज़ के नियमों व विनियमों को विस्तार से समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रश्न भारतीय राष्ट्रीय ध्वज, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और आज़ादी से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर आधारित होंगे।
प्रतियोगिता में कुल पाँच टीमों का गठन किया गया। प्रत्येक सही उत्तर पर 10 अंक दिए गए जबकि गलत उत्तर पर 5 अंक की नकारात्मक अंकन प्रणाली लागू की गई, जिससे छात्र-छात्राओं के मध्य क्विज प्रतियोगिता में रुचि जागृत की गई।
कड़े राउंड के मुकाबलों के बीच टीम-4 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे विजेता टीम के सदस्य क्रमशः तनिषा, प्रमिला और सुझल।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दिनेश रावत और डॉ. कल्पना रावत ने किया। समापन सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं मीडिया प्रभारी डॉ. प्रकाश फोंदणी ने छात्रों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. उर्वशी ने भी स्वतंत्रता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. सतवीर, डॉ. खिलाप सिंह, डॉ. आलोक सिंह कंडारी तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल भारत के गौरवशाली इतिहास का उत्सव था, बल्कि इससे छात्रों में देशभक्ति के प्रति जागरूकता और टीम भावना के लिए भी प्रोत्साहित मिला।


More Stories
नवोदय विद्यालय पौखाल में अंतर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
एचआरडीए ने शिवालिक नगर और श्यामपुर कांगड़ी में अवैध निर्माण को किया सील
हरिद्वार: यूथ कांग्रेस महानगर द्वारा प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था एवं बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदर्शन