इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल, टि. ग. में कल दिनाँक 27 अगस्त 2025 को प्राचार्य महोदय डॉ. ए.एन.सिह जी के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
संस्कृत विभाग द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया वहीं समाज शास्त्र विभाग के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय डॉ. ए. एन. सिंह ने निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की और नशे के दुष्प्रभाव एवं सामाजिक हानियां के बारे में छात्र छात्रों को विस्तार पूर्वक बताया एवं नशे से कैसे बचा जाए और इसके दुष्प्रभाव को कैसे समाज से दूर किया जाए एवं अपने परिवार, समाज और प्रदेश को कैसे नशा मुक्त किया जाए। हम शपथ ले, नशा मुक्ति रहे और समाज को नशे से मुक्त करें। संस्कार युक्त उत्तराखंड, नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाया जाए।
समाजशास्त्र विभाग डॉ. बबीत कुमार बिहान के द्वारा स्वतंत्रता दिवस एवं राष्ट्रीय तिरंगा विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिससे छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस एवं राष्ट्रीय ध्वज के विषय में जानकारी प्राप्त हो सके।
महाविद्यालय में नशा मुक्ति कार्यक्रम निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता एवं एम. ओ.यू. को सफल बनाने में आदरणीय प्राचार्य डॉ. ए.एन. सिंह, शिक्षकगण डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. अंधरुति शाह, डॉ अनुरोध प्रभाकर डॉ . बबीत बिहान, डॉ. पुष्पा, डॉ. अरविन्द नारायण व डॉ. गोविन्द कुमार एवं एवं सभी कार्यालय कर्मचारी गण का योगदान रहा। इस शुभ अवसर पर महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
More Stories
अंतर्जनपदीय पुलिस/वाहिनी कब्बडी क्लस्टर प्रतियोगिता में हरिद्वार पुलिस का दमदार प्रदर्शन, बनी विजेता
हरिद्वार बीएचईएल कर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई