राजकीय महाविद्यालय, चिन्यालीसौड़ के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2025 को “आज़ादी का पर्व, लोकतंत्र का गर्व” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब (ELC) एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में Campus Ambassadors की सहभागिता से आयोजित की गई जिसका उद्देश्य मतदाता जागरूकता था। प्रतियोगिता में कुल 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे धर्म, जाति, क्षेत्र आदि के बंधनों से मुक्त होकर निष्पक्षता और ईमानदारी के आधार पर मतदान करें। और दूसरों को भी जागरूक करें।
कार्यक्रम संयोजक एवं राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के महत्व से परिचित कराना था।
इस प्रतियोगिता में डॉ भूपेश चन्द्र पंत, डॉ निशि दुबे एवं डॉ आलोक बिजल्वाण निर्णायक रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्यजीत (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर), द्वितीय स्थान मुस्कान रमोला (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान कावेरी (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी ने विजेताओं एवं सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए।
इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ सुगंधा वर्मा, अन्य प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग