Friday, August 29, 2025

समाचार

हरिद्वार: धनौरी पीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस

आज दिनांक 29 अगस्त 2025 को धनौरी पीजी कॉलेज में मेजर ध्यानचंद जी की पुण्य स्मृति में राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बैडमिंटन प्रतियोगिता में कार्तिक सैनी (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर), मीनाक्षी (बी.एससी. पंचम सेमेस्टर), श्री अंकित कोहली (सहायक आचार्य, चित्रकला विभाग) तथा डॉ. वरुण कुमार (सहायक आचार्य) ने विजयी स्थान प्राप्त किया।

शतरंज प्रतियोगिता में कार्तिक सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की।

कैरम प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से रितिका (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर) तथा बालक वर्ग से प्रियांशु (बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर) विजेता रहे।

छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के सहायक आचार्यों ने भी मैत्री बैडमिंटन मैच में भाग लिया। इसमें डॉ. संदीप सैनी, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. अंकुर नेहरा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. निधि, डॉ. अंजली सैनी, डॉ. वरुण कुमार तथा श्री अंकित कोहली मुख्य प्रतिभागी रहे।

इस मैत्री मैच में डॉ. संदीप सैनी और डॉ. प्रभात कुमार विजयी रहे।

क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय प्रबंधक श्री आदेश कुमार तथा प्राचार्य डॉ. विजय कुमार ने क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीमा एवं सभी क्रीड़ा समिति सदस्यों — डॉ. विश्वजीत, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. कृष्णन बिष्ट, डॉ. कल्पना भट्ट, श्री अंकित कोहली तथा डॉ. प्रमोद कुमार को हार्दिक बधाई दी।

निर्णायक मंडल में डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. बलविंदर कौर तथा डॉ. वरुण कुमार ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. सीमा ने जानकारी दी कि निकट भविष्य में महाविद्यालय में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, क्रिकेट तथा एथलेटिक्स की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा।

About The Author