देवेंद्र सक्सेना, कोटा : आज दिनांक 3 सितंबर 2025 को राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। राष्ट्रीय सेवा आयोग योजना की छात्राओं ने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर छात्राओं ने भाषण, कविता, गीत और नृत्य प्रस्तुत करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व, जीवन-दर्शन एवं राष्ट्र को दिए गए उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस के महत्त्व को रेखांकित करते हुए छात्राओं ने शिक्षकों को समाज का वास्तविक मार्गदर्शन बताया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. यशोदा मेहरा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीमा चौहान ने छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते अपितु विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं।
उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे सदैव शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें और जीवन में सफलता प्राप्त कर समाजोत्थान में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य श्रीमती प्रेरणा शर्मा, डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. बबीता सिंघल, डॉ. सुनीता शर्मा, डॉ. सोमवती शर्मा, डॉ. ज्योति सिडाना, डॉ. कविता मकवाना, डॉ. कविता मीणा, डॉ. धर्म सिंह मीणा, डॉ. रजनीश जैन, श्रीमती मिथिलेश सोलंकी, डॉ. गिरेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे।
धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मनुष्य जीवन का मूल ध्येय आत्मिक उत्थान करते हुए समाज का विकास करना है इसलिए छात्राओं को महाविद्यालय में आयोजित विविध गतिविधियों में भाग लेते हुए अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लेते हुए कार्यक्रम के अन्त में सभी शिक्षक गणों का अभिनन्दन कर उनके प्रति सम्मान एवं आभार व्यक्त किया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ