Wednesday, September 17, 2025

समाचार

कोटा : गायत्री शक्तिपीठ में वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा संकल्प श्रद्धांजलि का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न

देवेंद्र सक्सेना, कोटा, 8-9-2025 :  गायत्री शक्तिपीठ कोटा पर संकल्प श्रद्धांजलि कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ जिसमें युवा पीढ़ी ने

हम बदलेंगे युग बदलेगा का संदेश दिया…

21वीं सदी नारी सदी की उद्घोषक परम वंदनीय माता भगवती देवी की महाप्रयाण दिवस पर कल गायत्री परिवार के सभी वरिष्ठों युवाओं एवं किशोर ने अपनी संकल्प श्रद्धांजलि नारी जागरण के विभिन्न प्रकल्पों को लेकर संकल्पित सक्रिय बहनों ने नारी जागरण के कार्यक्रमों को और तीव्र करने के संकल्प लेते हुए अपनी भावांजलि समर्पित की

विशेष बात यह रही कि,  इस कार्यक्रम को युवा पीढ़ी नें संचालित किया

सामूहिक साधना के द्वारा परम् वंदनीया माता जी की वाणी में गायत्री मंत्र की साधना सभी परिजनों ने सभी के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना के साथ समर्पित की

वंदनीया माताजी के सानिध्य में रहें मीडिया प्रभारी देवेंद्र सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा नियुक्त सह व्यवस्थापक श्री प्रभा शंकर दुबे के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया जिसमें

श्रीमती रेखा पटवा द्वारा श्रद्धांजलि गीत हृदय से लगा लो या अंचल हटा लो की भाव भरी प्रस्तुति दी।

वंदनीया माता जी की जीवन यात्रा पर दिव्या सेन व रश्मि सेन द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया देविका चतुर्वेदी द्वारा श्रद्धांजलि गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई

श्री हेमराज पांचाल, देवेश शर्मा,श्रीमती लक्ष्मी सोनी,श्रीमती कृष्णा विजय, कविता विजय, एवं पुष्प लता प्रजापति ने अपनी अनुभूतियां सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया

कन्या कौशल शिविरों की श्रृंखला एवं बाल संस्कार शालाओं को चलाने के आगे के संकल्पों के साथ सभी युवा टीम (बच्चियों )ने युग निर्माणी नारे एवं युग निर्माण सद्संकल्प के उद्घोषणा के साथ श्रध्दांजलि कार्यक्रम का समापन किया..

इस अवसर पर पूर्व ट्रस्टी श्री जी डी पटेल , रामकिशन सुमन,सी पी विजय, चन्द्रकांत सिंह परमार, तेजराज सिंह , वी के सिंह,आर डी शर्मा, हरीश शर्मा, पुरूषोत्तम पुरोहित, लोकेश शर्मा, विशाल नैनीवाल, विवेक सिंह, आयुष विजय सहित दिया के सक्रिय सदस्य माता बहिनें सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक हेमराज पांचाल एवं महिला युवा प्रतिनिधि रेखा पटवा ने किया तथा आयोजन में मुकेश प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

About The Author