November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

गजा: संकुल मणगांव के छात्र छात्राओं की क्रीड़ा प्रतियोगिता “जूनियर पेंदार्स चैंपियन” का हुआ आयोजन

डीपी उनियाल, गजा :  टिहरी विकास खंड फकोट के संकुल मणगांव (क्वीली) के समस्त जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों की क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन इंटर कालेज पोखरी क्वीली के प्रांगण मे किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोत सिंह असवाल सदस्य जिला पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत बमणगांव दीपक विजल्वाण, प्रधान ग्राम पंचायत पलोगी मुकेश चंद्र विजल्वाण,सौंटियाल गाँव मुकेश चौहान,पूर्व प्रधान कोट पयाल गाँव चंदन सिंह पयाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता का आयोजन संकुल समन्वयक देवेंद्र सिंह नेगी व संकुल खेल प्रभारी जगत सिंह असवाल की देखरेख में किया गया।

मुख्य अतिथि जोत सिंह असवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षण के साथ खेल भी जरूरी हैं। इससे बच्चों की अन्य गतिविधियों में निखार आता है, कहा कि खेल मैदान निर्माण व खेलों के लिए साउंड सिस्टम के लिए प्रयास किया जायेगा।

जूनियर 600 मीटर दौड़ बालक बर्ग मे सौर्य ओमकारानंद कोटेश्वर व बालिका मे कु. संजना जूनियर पेंदार्स प्रथम स्थान पर रहे।

400 मीटर दौड़ में जूनियर के राम सिंह जूनियर फडक्यो व बालिका मे कु. संजना जूनियर पेंदार्स प्रथम रहे। ऊंची कूद कु. सम्प्रीति, लम्बी कूद राधिका, गोला फेंक रोहित जूनियर पेंदार्स प्रथम रहे।

400 मीटर बालक प्राथमिक वर्ग मे केशव पुंडीर बौंरडांडा विद्यालय 200 मे विवेक सरस्वती शिशु विध्या मंदिर पोखरी व बालिका मे कु. निकिता ओमकारा नंद स्कूल कोटेश्वर ने प्रथम स्थान पाया, गजेंद्र सिंह राणा, विजय ढौडियाल, किशोरी लाल पंत, मनोहर चौहान ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

इस अवसर पर दलबीर सिंह चौहान, श्रीमती उषा त्रिवेदी, प्रेमलता बहुगुणा, बलबीर आर्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराने मे सहयोग किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

संकुल समन्वयक देवेंद्र सिंह नेगी ने सभी अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।

About The Author