कोटा: अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कोटा महानगर की सचिव एडवोकेट सोनल विजयवर्गीय ने बताया कि दिनांक 12 सितंबर 2025 को अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमान अनिल कुमार सिंघल कोटा शहर के माध्यम से आमजन से बदतमीजी” संबंधित ज्ञापन दिया।
बताया कि न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा में अनाधिकृत अवैध वाहन पार्किंग के जरिये सात माह में मरीजों, तीरमारदारो से 19 लाख रुपये की अनियमित वसूली की गयी तथा आमजन से बदतमीजी भी पन जाती है। इस संबंध में उन्होंने ज्ञापन दिया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने ज्ञापन पर जल्द करवाई का आश्वासन दिया
” चितौड़ प्रांत सचिव प्रमोद राठौर एडवोकेट महानगर अध्यक्ष खुशाल गुप्ता,सलाहकार ज्ञानेश लोहमी ,धीरेन्द्र धाकड़ सह सचिव पुष्पलता मालवीय ,विधि आयाम प्रमुख दिनेश नाथावत ,महिला आयाम प्रमुख भावना जैन,श्वेता विजय ,कुंज बिहारी ,गजेंद्र मेहता, सलोचना गुर्जर,अबरार खान, सुरेश, रुचि शर्मा, शशि भूषण गुप्ता, माधा राम गर्ग एडवोकेट उपस्थित हुए।