Friday, October 17, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ नशा मुक्ति शपथ कार्यक्रम का आयोजन

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी.आर. भद्री द्वारा नशा मुक्ति के बारे में बताया गया कि नशा मादक पदार्थों के उपयोग से शारीरिक, सामाजिक व मानसिक हानि कैसे होती है तथा नशा करने वाला व्यक्ति किस प्रकार कमाया हुआ धन को परिवार पर ना खर्च करके नशे पर खर्च करता है और परिवार आर्थिक तंगी के साथ सामाजिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है।

डॉ.अनुरोध प्रभाकर ने बताया कि नशा करने वाला व्यक्ति किस प्रकार नशे की लत द्वारा उसका परिवार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है व नशे को दूर किस प्रकार किया जा सकता है उसमें परिवार, अच्छा सामाजिक पर्यावरण व योग का सहारा लेना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।

डॉ. बबीत कुमार बिहान ने अपने वक्तव्य में नशा छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र या पुनर्वास केंद्र की जानकारी दी, जिसमें नशे की लत से जूझ रहे व्यक्तियों को संरक्षित वातावरण प्रदान किया जाता है।

डॉ. पुष्पा झाबा ने बताया कि नशे के सौदागर किस प्रकार नशे का व्यापार बढ़ाते हैं और उसका सामाजिक पर्यावरण पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है जिससे व्यक्ति का शरीर के साथ सामाजिक संबंध पर्यावरण भी खराब होता है।

डॉ. गोविंद कुमार ने नशा मुक्ति केंद्र में नशा छुड़ाने कि दवाइयां के बारे में बताया।

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री द्वारा सभी छात्र व छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई तथा इस शपथ का अर्थ भी बताया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों के साथ कार्यालय कर्मचारीगण श्री पी. एस बिष्ट बाबूजी, राणा जी, श्री मनोज राणा, श्री राजपाल, श्री अनिल, कुसुम व अन्य कर्मचारी गण तथा सभी छात्र व छात्रा उपस्थित रहे।

About The Author