Thursday, October 16, 2025

समाचार

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से भाजपा स्टेशन मण्डल ने किए सेवा कार्य

कोटा: लोकसभा अध्यक्ष की प्रेरणा से भाजपा स्टेशन मण्डल ने किए सेवा कार्य

गोमाता को हरा चारा एवं फल वितरण कर मनाया सेवा पखवाड़ा

माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से प्रारम्भ हुए सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा स्टेशन मण्डल द्वारा लगातार सेवा प्रकल्प आयोजित किए जा रहे हैं।

मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया ने बताया कि सेवा पखवाड़ा संयोजक मण्डल महामंत्री दीपक खींची के संयोजन एवं मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया की अध्यक्षता में आज जिन्दबाबा मन्दिर,खेड़ली फाटक पर सर्वप्रथम सभी कार्यकर्ताओं द्वारा मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली, विकसित राष्ट्र की कामना की गई।

ततपश्चात गौमाता को हरा चारा डालकर,पानी पिलाकर सेवा की गई।

सेवा पखवाड़ा मण्डल सह संयोजक एवं मण्डल मंत्री वर्षा सतवानी ने बताया कि इसके पश्चात सभी ने मिलकर जरूरतमन्दों को फलों का वितरण किया।

भाजपा स्टेशन मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया ने कहा कि माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की प्रेरणादायी पहल एवं आदरणीय हरिकृष्ण बिरला जी छोटा भाई साहब चेयरमैन सहकारी उपभोक्ता भण्डार कोटा के मार्गदर्शन में, जिलाध्यक्ष भाजपा राकेश जैन जी के नेतृत्व में भाजपा स्टेशन मण्डल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जीएमए प्लाजा पर आयोजित नमो रक्तदान शिविर में भी स्टेशन मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी की प्रेरणा से बढ़चढ़कर रक्तदान किया था।

कार्यक्रम संयोजक दीपक खींची ने बताया कि सेवा कार्य करने वालों में प्रमुख रूप से मण्डल अध्यक्ष दिनेश सरसिया, संयोजक दीपक खींची,सह संयोजक वर्षा सतवानी, प्रतिनिधि सत्यनारायण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र खजांची, महामंत्री निखिल शर्मा,उपाध्यक्ष विवेक शुक्ला,कुलदीप कोर जांगिड़,मंत्री प्रियंका गौतम,मन की बात प्रमुख नरेंद्र चौरसिया, युवा प्रमुख दीपक मेहरा,निशा हाड़ा,जतिन तिवारी,वेदप्रकाश शर्मा,अनिता मेहरा,अमित गौतम, मंगल गुर्जर, गोविंद लोधा,चयनिता,अंकुश मेहरा,तरुण मेहरा,रजत मेहरा,आर्यन चौधरी, अजय जावा, गौरव मेहरा,राजेन्द्र, महेंद्र, कमल मीना,चेतन शर्मा, मोनू महावर, संजय वर्मा,राहुल आदि उपस्थित रहे।

About The Author