Thursday, October 16, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में बिके 6 नामांकन पत्र

श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में आज दिनांक 22 सितंबर 2024 को नामांकन पत्रों की बिक्री का दिन था, कुल 6 नामांकन प्रपत्र छात्रों द्वारा लिए गए।

विवरण निम्नवत है– अध्यक्ष पद हेतु : दीपांशी चौधरी पुत्री श्री अजय सिंह, बी.ए पंचम सेमेस्टर कार्तिक श्री रंजीत कुमार बी.ए पंचम सेमेस्टर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यू. आर) नैंसी पुत्री श्री संजय कुमार पंचम सेमेस्टर उपाध्यक्ष माफिया श्री आस मोहम्मद, बीए प्रथम सेमेस्टर कोषाध्यक्ष पारुल पुत्री श्री संजय कुमार बी.ए प्रथम सेमेस्टर सह सचिव अंशु श्री संजय कुमार बी .ए पंचम सेमेस्टर यह जानकारी महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी डॉक्टर आबिदा ने दी।

About The Author