Thursday, October 16, 2025

समाचार

जवाहर नवोदय विद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

जवाहर नवोदय विद्यालय (पी.एम. श्री स्कूल) में हिन्दी पखवाड़ा के अंतर्गत आज दिनांक 25 सितम्बर 2025 को निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ सदन के कुल 50 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में पीजीटी हिन्दी शिक्षक श्री कृष्ण कुमार यादव, टीजीटी हिन्दी शिक्षक श्री लोकेश चोपड़ा, विद्यालय परामर्शदाता श्री मनीष माहेश्वरी, कला शिक्षिका सुश्री विनीता, संगीत शिक्षिका सुश्री स्वाति पटेल तथा योग प्रशिक्षिका सुश्री पल्लवी का योगदान सराहनीय रहा।

इस अवसर पर प्राचार्य एवं उप प्राचार्य महोदय ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हिन्दी भाषा के प्रति प्रेम एवं सृजनशीलता विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

About The Author