Wednesday, October 15, 2025

समाचार

स्वच्छता ही सेवा थीम” पर महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पाबौ की नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा थीम पर दिनांक 26 सितम्बर, 2025 को राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य प्रोफे0 सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में छात्र – छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे 20 छात्रों ने प्रतिभाग किया।

पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा थीम पर छात्रों द्वारा नदी तटों की स्वच्छता, वृक्षारोपण, जलवायु परिवर्तन, जल- श्रोतो के पुनर्जीवित करने एवं अवशिष्ट प्रदार्थों का पुनः उपयोग जैसे विषयों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया तथा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अपील की गई कि पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु सभी लोग प्रयासरत रहें।

उक्त प्रतियोगिता में बी0 ए0 प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमे तृतीय स्थान कुमारी कशिश शाह, द्वितीय स्थान अनुजा एवं प्रथम स्थान सृष्टि ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय नमामि गंगे इकाई के नोडल डॉ. मुकेश कुमार द्वारा किया गया तथा छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारीयों ने भी इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान किया।

अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे. शर्मा द्वारा छात्रों को स्वच्छता ही सेवा भाव को अपने व्यवहारिक जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विजेता छात्रों को बधाई भी प्रेषित की I

कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राध्यापकगणों में डॉ. रजनी बाला , डॉ0 गणेश चंद, डॉ0 सुनीता चौहान, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 दीपक कुमार, डॉ0 सरिता, डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह,डॉ. धनेन्द्र सिंह एवम् कर्मचारीगण में श्री महेश सिंह, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी भी उपस्थित रहें I

About The Author