Thursday, October 16, 2025

समाचार

जनहित की व्यवस्था निर्माण हेतु सरकार को ट्रांसफर पोस्टिंग अधिकार, डोटासरा अपनी गिरेबान में झाँकलें – अरविन्द सिसोदिया

कोटा, 28 सितंबर। भाजपा राजस्थान के मीडिया संपर्क विभाग के प्रदेश सहसंयोजक अरविन्द सिसोदिया ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “चुनी हुई सरकार प्रशासन को गति देने के लिए, जनहित की व्यवस्थाओं के निर्माण हेतु ट्रांसफर–पोस्टिंग करती रहतीं हैँ। इसे लेकर डोटासरा द्वारा शिक्षामंत्री मदन दिलावर पर बहियात आरोप लगाना बचकानापन है।”

उन्होंने कहा है कि ” असलियत यह है कि स्वयं डोटासरा अपने कार्यकाल में नियुक्तियाँ व्यक्तिगत प्रभाव और लाइक–डिस्लाइक के आधार पर करवाने की स्वीकारोक्ति कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपनी गिरेबान में झाँकना चाहिए।”

सिसोदिया ने कहा कि “जनहित में सरकार को यह अधिकार और कर्तव्य है कि वह दूरदराज़ और सीमावर्ती इलाकों में आवश्यकतानुसार पोस्टिंग करे, वहाँ के जनहित के लिए व्यवस्था निर्माण करें। यह परंपरा हमेशा से रही है और रहेगी। डोटासरा के आरोप केवल राजनीतिक दुर्भावना की धुरी से प्रेरित हैं। उन्हें अनर्गल बयानबाजी छोड़कर जनता से क्षमा माँगनी चाहिए।”

सिसोदिया नें कहा है कि ” चुनी हुई राज्य सरकार का काम ही सरकारी तंत्र को गति प्रदान करना एवं व्यवस्था निर्माण करना है। सरकारी कर्मचारीयों के ट्रांसफर पोस्टिंग भी इसी क्रम में होते हैँ। इसलिए डोटासरा के सभी आरोप राजनैतिक दुर्भावना से प्रेरित एवं गलत हैँ। उन्हें कदाचित अपना शासनकाल याद कर लेना चाहिए।”

About The Author