Wednesday, October 15, 2025

समाचार

कोटा: चिलचिलाती धूप में सुनते रहे संघ की सौ वर्ष की गौरव गाथा.. 

देवेंद्र सक्सेना, कोटा : संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में गुरु तेगबहादुर मिलन केंद्र तानाजी नगर के तत्वावधान में बिल्ला मेरिज गार्डन में बौद्धिक प्रमुख वरिष्ठ स्वयंसेवक त्रिलोक गोयल, अतिथि गौरव सूद, संघ चालक अनिल जलवानिया मंचासीन थे ।

गोयल जी ने संघ की स्थापना से लेकर अब तक गौरव की पूरी जानकारी दी इस अवसर पर शस्त्र पूजन सम्पन्न हुआ।

लगभग डेढ़ घंटे मंच पर अतिथि व संघ स्वयंसेवक सैकड़ों माता बहिनें बच्चे तेज धूप में बैठकर बड़ी श्रध्दां भक्ति के साथ विश्व के सबसे बड़े राष्ट्र भक्त संगठन की गौरव गाथा सुनते रहे।[इस अवसर पर मिलन केंद्र के तारासिंह श्री दैवा नंद बैरवा, देवेंद्र त्रिपाठी, संस्कार भारती के महामंत्री देवेंद्र सक्सेना, उपाध्यक्ष भीष्म कुमार चौहान, भाजपा के उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा , अजय त्रिवेदी,शरद चौधरी, अशोक जी, घासी जी, अतुल पाठक, सपना त्रिपाठी, अलका सिंह, अनिल ठाकुर, पूरण यादव, गुरु नानक से देवेन्द्र कुमार, जितेंद्र सिंह, हरिओम झा, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

व्यायामशाला में शस्त्र पूजन

आदर्श सेवा संस्थान एवं दुर्गा वाहिनी व्यायामशाला सोगरिया में संचालक दैवानंद बैरवा एवं तारा सिंह के नेतृत्व में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

About The Author