Wednesday, October 15, 2025

समाचार

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल (टिहरी गढ़वाल) में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम आयोजित

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 09 अक्टूबर, 2025 को युवा रेडक्रास सोसाइटी एवं एन.एस.एस इकाई के संयुक्त तत्वाधान से छात्रों हेतु रक्त परीक्षण कार्यक्रम एवं एन.एस.एस. स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.आर. भद्री एवं डॉ. नीमा एवं डॉ. अपर्णा नौटियाल की शोभनीय उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा संचालित किया गया। जो कि राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं उच्च शिक्षा निदेशालय हल्द्वानी द्वारा संचालित रक्त ज्ञान से रक्त दान की ओर थीम पर आधारित रहा।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन डॉ.पुष्पा झाबा ने सभी का स्वागत करके किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि छात्रों में अपने स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशीलता का होना आवश्यक है क्योंकि स्वास्थ्य से बड़ा धन कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने युवा छात्रों को नशे से दूर रहने व अपने आस पास के समुदायों के लोगों को भी जागरूक करने की अपील की।

इस कार्यक्रम की मुख्य व्याख्याता डॉ. नीमा जंगवान रावत, चिकित्साधिकारी, आयुष विंग, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जखंड, टिहरी गढ़वाल ने अपने प्रभावशील व्याख्यान से छात्रों को शरीर में रक्त की कमी एवं सभी छात्रों को सही डाइट, शरीर में हीमोग्लोबिन की पूर्ति, आयरन की कमी को दूर करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।

तत्पश्चात उन्होंने बताया कि रक्त दान करने से कई फायदे होते है जिससे गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। साथ ही उपस्थित डॉ. की टीम द्वारा महाविद्यालय में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य एवं रक्त परीक्षण कर हीमोग्लोबिन के स्तर को जांच कर सभी को उचित देखभाल हेतु परामर्श दिया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा ने इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों को एन.एस.एस स्थापना दिवस के बारे बताते हुए देश में उच्च शिक्षा संस्थाओं में इसकी शुरुआत कैसे हुई पर जानकारी प्रदान की। साथ ही छात्राओं को स्वास्थ्य रहने की अपील की । क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है तभी वे महाविद्यालय, समाज, देश हेतु अच्छे नागरिक की भूमिका भी निभा पाएंगे।

महाविद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर डॉ अंधरूती शाह ने कहा कि फीमेल में विशेष तौर से रक्त की कमी रहती है जिसे सही देखभाल से दूर किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को जिम्मेदारी से स्वस्थ रखना चाहिए ताकि हम एक सुरक्षित, स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकें।

इस कार्यक्रम में सभी उपस्थित छात्र छात्रों को RC-1 के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा, एवं डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ बबीत बिहान,श्री अरविन्द नारायण, डॉ. गोविंद धारीवाल, श्री प्रकाश कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र राणा, श्री मनोज राणा, श्री अनिल, श्री गंभीर अन्य कर्मचारीगण एवं सभी एन.एस.एस. स्वयंसेवी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं स्वास्थ्य के प्रति लाभान्वित हुए एवं एन.एन.एस.की स्थापना कैसे हुई एवं उसके उद्देश्य आदि के बारे में जानकारी मिली।

About The Author