दमोह: एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के कला एवं मानविकी संकाय के अंतर्गत संस्कृत विभाग के शोधार्थी आलोक कड़ुबा घोड़के जैन की पी-एच. डी. शोध प्रबन्ध की मौखिकी परीक्षा सम्पन्न दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को हुई ।
आलोक कड़ुबा घोड़के जैन ने आचार्य पूज्यपाद कृत सर्वार्थसिद्धि का समीक्षात्मक अध्ययन विषय पर डॉ. आशीष कुमार जैन शिक्षाचार्य, एसोसिएट प्रोफेसर ,अध्यक्ष,संस्कृत विभाग के निर्देशन में यह शोध कार्य सम्पन्न किया।
इस हेतु विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, श्रीमति पूजा मलैया एवं श्रीमति रति मलैया प्रतिकुलाधिपति का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. पवन कुमार जैन की अध्यक्षता में मौखिकी परीक्षा सम्पन्न हुई।
मौखिकी परीक्षा हेतु देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर मध्यप्रदेश से प्रोफेसर संगीता मेहता जी को आमंत्रित किया गया था, उन्होंने पी-एच. डी. मौखिकी परीक्षा विधिवत् सम्पन्न कराई।
इस अवसर पर ,प्रो. आर. सी. जैन, अधिष्ठाता, कला एवं मानविकी संकाय, डीन अकेडमिक प्रोफेसर जे.पी. शमा खानम, डॉ. निधि असाटी अधिष्ठाता ,बेसिक एंड अप्लाइड साइंस, डॉ शैलेन्द्र जैन छात्र कल्याण अधिष्ठाता, डॉ अनिल पिंपलापुरे इंजिनियरिंग विभाग,डॉ अभिषेक जैन, डॉ. विवेक गेडाम, सहायक निदेशक, शोध विकास विभाग, डॉ एस एन गौतम, डॉ उषा खंडेलवाल,डॉ एस के तिवारी, डॉ विजय साहू,डॉ. प्रमिला कुशवाहा, डॉ दीपक रजक,डॉ. वन्दना पाण्डेय, डॉ दुर्गा महोबिया, डॉ. मनीषा दीक्षित, डॉ विजया लक्ष्मी, डॉ वंदना शुक्ला, ईशा सचदेव,प्रभात आदि तथा सहकर्मी गोविंद ,आकाश सतेंद्र ,महेश भी उपस्थित रहे।
ये यह सम्पूर्ण समाचार प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगविज्ञान संकाय की अधिष्ठाता एवं दर्शनशास्त्र की विभागाध्यक्ष प्रो.( डॉ.) उषा खण्डेलवाल ने प्रेषित की ।