Wednesday, October 15, 2025

समाचार

इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित

आज दिनांक 11 अक्टूबर, 2025 को इन्दर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में एन.एस.एस इकाई एवं युवा रेडक्रास सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.आर. भद्री एवं श्रीमति तनुजा रावत जिला समन्वयक, पीसीपी एनडीटी कार्यक्रम, सीएमओ कार्यालय, टिहरी गढ़वाल की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा द्वारा संचालित किया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का संचालन डॉ.पुष्पा झाबा ने सभी का स्वागत करके किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि नारी शक्ति का अपार भंडार है और बिना नारी के ये धारी शक्ति हीन है। आज के समय में नारी बहुत सशक्त बन चुकी है जो नए नए परचम लहरा रही है। उन्होंने महाविद्यालय की सभी छात्राओं का आह्वान किया कि वे पढ़लिख कर इस समाज में अपना व्यक्तिव को उच्च शिखर पर लेकर जाए।

इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता अधिकारी श्रीमती तनुजा रावत ने अपने व्याख्यान में सभी छात्रों को इस दिवस की शुभकामनाएं देते कन्या भ्रूण हत्या एक्ट की जानकारी दी और साथ ही इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी छात्राओं के साथ साझा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से सभी छात्रों को इससे बचना है और सकारात्मक सोच से कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है।

तत्पश्चात उन्होंने सभी छात्रों को कन्या भ्रूण हत्या रोकने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अंदरुति शाह द्वारा भी छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए कहा कि लिंग परीक्षण करा कर हम महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लगाते है इसलिए जागरूक होकर समाज से इस सोच को समाप्त करना होगा।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा ने इस कार्यक्रम के चर्चा के दौरान छात्राओं को अवगत करवाया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत कब ओर कहां से हुई थी साथ ही इस दिवस को मनाने की आवश्यकता क्यों पड़ी। साथ ही इस बात की भी चिंता जाहिर की कि हमारे देश में आज भी जो स्त्री लिंगानुपात है वो कम है। जबकि सरकार द्वारा विभिन्न कल्याण योजनाएं लागू है।

इस कार्यक्रम के साथ ही कृमि दिवस के उपलक्ष्य में सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को एलबेंडाजोल की टेबलेट का भी वितरण कार्यक्रम की मुख्य वक्ता द्वारा कराया गया। एवं सभी छात्रों को इससे सम्बंधित जानकारी भी प्रदान की गई। सभी छात्र छात्राओं ने ध्यानपूर्वक इस कार्यक्रम को सुना।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा झाबा, एवं डॉ. अरुंधति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, श्री अरविन्द नारायण, डॉ. गोविंद धारीवाल, श्री प्रकाश कर्मचारीगण श्री राजेन्द्र राणा, श्री मनोज राणा, श्री अनिल, श्री गंभीर अन्य कर्मचारीगण एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम से मिली जानकारी द्वारा लाभान्वित हुए।

About The Author