Tuesday, October 14, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय नैनबाग द्वारा जाखनीधार ब्लॉक में मोटे अनाजों के प्रति चलाया गया जन-जागरूकता कार्यक्रम

आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत जाखनीधार ब्लॉक के टिपरी बाजार में मोटे अनाजों के लिए किसानों हेतु राजकीय महाविद्यालय नैनबाग द्वारा जगरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन शोध परियोजना के प्रधान अन्वेषक डॉ0 मधु बाला जुवाँठा एवं सह-अन्वेषक श्री परमानन्द चौहान के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में श्री वीर सिंह पंवार सदस्य, क्षेत्र पंचायत एवं श्री विनोद सिंह पंवार बागवानी विशेषज्ञ ग्राम टिपरी उपस्थित रहे। प्रधान अन्वेषक डॉ0 मधु बाला जुवाँठा ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान में मोटे अनाजों का उत्पादन उत्पादन भोजन के लिए पौष्टिकता से भरपूर है साथ ही आय बढ़ाने में काफी लाभदायक है।

रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित श्री विनोद सिंह पवार, बागवानी विशेषज्ञ ने बताया कि किसानों को कोदो, झंगोरा, कोंणी, आदि के उत्पादन बढ़ाना चाहिए। मोटे अनाज से किसान भोजन संबंधी आवश्यकता को पूरा कर सकता है साथ ही आमदनी में वृद्धि भी कर सकता है।

उन्होंने बताया कि उत्पादन में कुछ बाधाएं जैसे सिंचाई सुविधा का अभाव, जंगली जानवरों का आक्रमण, चुनौतियां पैदा करता है जिससे बचने के लिए कुछ उपाय अपना कर मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने खेती के अनेक विधियों के बारे में किसानों को जानकारी दी। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित श्री वीर सिंह पवार, सदस्य- क्षेत्र पंचायत किसानों को संबोधित करते हुए कहा की वर्तमान समय में मोटे अनाजों की अच्छी कीमत बाजार में मिल रही है। किसानों को अपने खेतों में मोटे अनाजों को उगाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे जुड़ी समस्याओं को अनेक मंचों के माध्यम से शासन तक पहुंचाया जाएगा।

कार्यक्रम में उपस्थित किसानों द्वारा बताया गया कि मोटे अनाजों झंगोरा, कोदो, कौड़ी के उत्पादन में मुख्य रूप से कठिनाई जंगली जानवरों सूअर, चूहों आदि के द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाना एवं सिंचाई की सुविधा का अभाव है।

कार्यक्रम के अंत में सह-अन्वेषक परमानन्द चौहान ने बताया कि इस कार्यक्रम में किसानों द्वारा मोटे अनाजों के उत्पादन में आने वाले समस्याओं एवं बाधाओं को रिपोर्ट के माध्यम से शासन को अवगत कराया जाएगा।

कार्यक्रम में ग्राम सभा रतौली, टिपरी आदि से अनेक किसान सुरेंद्र लाल, मोहनलाल, जोधा कुमार, मेखला देवी, जसोदा देवी, गंगा देवी, सरोजनी देवी, एतबार सिंह, अर्जुन सिंह आदि अनेक किसान उपस्थित रहे।

About The Author