Tuesday, October 14, 2025

समाचार

राजकीय महाविद्यालय पौखाल में हुआ अभिभावक शिक्षक संघ समिति का गठन

इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को प्रभारी प्राचार्य डॉ. बी. आर. भद्री जी के निर्देशानुसार एवं अभिभावक शिक्षक संघ समिति प्रभारी डॉ. अरविंद नारायण एवं समस्त शिक्षकों, समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों द्वारा सर्वसम्मिति से अभिभावक शिक्षक संघ समिति का गठन हुआ।

सर्वप्रथम अभिभावक शिक्षक संघ समिति समन्वयक डॉ. अरविंद नारायण ने सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा अतिथियों का स्वागत किया।

महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.आर.भद्री ने कहा कि महाविद्यालय विकास के लिए अभिभावकों की सहभागिता होना आवश्यक है जिससे शिक्षा व अन्य कार्यों में गुणवत्ता आ सके। साथ ही महाविद्यालय की दशा व समस्याओं आदि के बारे में भी सभी को बताया ।

समिति से अभिभावक संघ का गठन किया गया जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी चुने गये। संयोजक/प्राचार्य डॉ. बी.आर.भद्री, अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती आशा देवी, कोषाध्यक्ष श्री रायपाल सिंह, उपमंत्री श्री हुकम लाल, सचिव श्री अरविंद नारायण, सलाहकार श्रीमती शाबा देवी, श्रीमती संगीता देवी, श्रीमती मीना देवी व श्रीमती लक्ष्मी देवी को चुना गया।

साथ ही महाविद्यालय के सभी शिक्षकों डॉ. अन्धरुति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. बबीत बिहान, डॉ. पुष्पा झाबा, डॉ. अरविंद नारायण, डॉ. गोविंद कुमार, श्री प्रकाश चंद्र ने महाविद्यालय के करियर काउंसलिंग,छात्रवृत्ति,राष्ट्रीय सेवा योजना,नैक,खेल आदि गतिविधियां के बारे में भी बताया। अंत में डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकगण, कार्यालय कर्मचारी गण , छात्र/छात्राएं एवं उनके अभिभावकगण उपस्थित रहे।

About The Author