राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में आज दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण अवसर के उपलक्ष्य में वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
उक्त दोनों प्रतियोगिताएं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी की अध्यक्षता तथा वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुगंधा वर्मा के संयोजन एवं संचालन में संपन्न हुईं।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत “उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की स्वर्णिम विकास यात्रा” विषय पर छात्र-छात्राओं ने पक्ष एवं विपक्ष पर अपने विचार प्रस्तुत किए। वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ बृजेश चौहान, डॉ मनोज सिंह बिष्ट एवं डॉ भूपेश चन्द्र पंत सम्मिलित रहे और प्रतिभागियों में शालिनी पहले, कपिल भट्ट दूसरे एवं आयुषि निर्मल तीसरे स्थान पर रहीं।
इसके पश्चात उत्तराखंड राज्य से संबंधित सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसके निर्णायक मंडल में डॉ रजनी चमोली, डॉ बृजेश चौहान, डॉ प्रभात कुमार सिंह एवं डॉ अशोक कुमार अग्रवाल सम्मिलित रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रवीना पहले, मीनाक्षी दूसरे एवं कपिल भट्ट और अनामिका संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।
सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ सुगंधा वर्मा ने किया और मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करने के लिए प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने निर्णायक मंडल, सहयोगी कर्मचारियों एवं समस्त प्रतिभागियों को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर डॉ किशोर सिंह चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ खुशपाल, डॉ यशवंत सिंह, डॉ आराधना राठौर, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री राजेश राणा, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री संजय कुमार, श्री रमेश चंद्र एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
हरिद्वार: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की में दीपक सावित्री ग्लोबल हॉस्पिटल एंड हार्ट केयर में आयुष्मान कार्ड योजना का किया शुभारंभ