December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय अगरोड़ा में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न

शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रजत जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद श्रीमती हंसा धनाई की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर वीर शहीदों को नमन करते हुए, राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम गाने के पश्चात उत्तराखंड राज्य की 25 वर्षों की गौरवमय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 09 नवंबर 2000 को हमारे उत्तराखंड का गठन हुआ था ,यह वह दिन था।जब वर्षो के संघर्ष,त्याग, और बलिदान के बाद उत्तराखंड के लोगों का सपना साकार हुआ। आज हमारा राज्य शिक्षा, स्वास्थ्य,पर्यटन, जैविक खेती, जलविद्युत और सैन्य योगदान के क्षेत्र में पूरे देश में उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती सीमा ,इस अवसर पर छात्र -छात्राओं को उत्तराखंड बताया कि हमारे राज्य ने इन 25 वर्षों में जो उपलब्धियां हासिल किए है। वह अनुकरणीय हैं।

प्राध्यापकों में श्री धीरेश विजल्वान , श्री कृष्ण पाल सिंह, श्री अंशु टम्टा , डॉ0 योगेंद्र गुसाईं, डॉ0 प्रमोद सिंह, श्री जोगेंद्र कुमार ,कु0 मीरा, एवं कर्मचारियों में श्री हरीश मोहन सिंह नेगी , श्री अजीत सिंह, ने अपने विचार रखे ।

छात्र- छात्राओं में कु0 अनीशा शाह, और साहिल सिंह नेगी ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन श्री रमेश चन्द्र के द्वारा किया गया। श्रीमती सीमा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी प्राध्यापकों , कर्मचारियों, एवं छात्र छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे . आज ही अगरोड़ा महाविद्यालय में उत्तराखण्ड रजत जयंती के अवसर पर एन0एस0एस0 ईकाई द्वारा एक दिवसीय कैम्प लगाया गया।

एन0एस0एस0 इकाई कार्यक्रम के संयोजक डॉ0प्रमोद सिंह के निर्देशन में संगोष्ठी के उपरांत एन0एस0एस0 के सभी स्वयंसेवको एवं शिक्षको ने महाविद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया।

About The Author