चिन्यालीसौड़, 9 नवम्बर 2025 : राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति के संयोजन एवं तत्वावधान और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन, अतिथि स्वागत, मां सरस्वती वंदना तथा ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन के साथ हुआ।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्तराखंड की लोक-संस्कृति, कला और परंपरा पर आधारित एकल एवं सामूहिक लोक नृत्यों, लोक गीतों, भाषण, पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। महाविद्यालय परिवार की श्रीमती हिमानी रमोला ने भी शानदार नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक एवं शास्त्ता डॉ. किशोर सिंह चौहान ने उत्तराखंड राज्य गठन के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य, आंदोलन की पृष्ठभूमि एवं राज्य निर्माण में जनभागीदारी पर व्याख्यान दिया। साथ ही रसायन विज्ञान विभाग की प्राध्यापिका डॉ रजनी चमोली ने भी उत्तराखंड स्थापना को लेकर अपने विचार व्यक्त किए। राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार ने उत्तराखंड राज्य के 25 वर्षों की उपलब्धियों का विश्लेषण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुमन बडोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड की असली पहचान उसकी संस्कृति, प्रकृति और परिश्रमी जनता में निहित है। युवाओं को राज्य निर्माण के मूल उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रभात द्विवेदी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि रजत जयंती केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन का भी अवसर है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि आने वाले 25 वर्षों में उत्तराखंड को एक विकसित, सशक्त और समृद्ध राज्य के रूप में स्थापित करें।
कार्यक्रम के संयोजक एवं सांस्कृतिक समिति के प्रभारी डॉ. खुशपाल ने सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों और सहयोगियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और शिक्षकों के सहयोग से यह समारोह सफल एवं यादगार बन सका।
समारोहक एवं कार्यक्रम की सूत्रधार डॉ. सुगंधा वर्मा ने मंच संचालन किया। उन्होंने अंत में सभी उपस्थित अतिथियों, प्राध्यापकों, विद्यार्थियों और आयोजन समिति के सदस्यों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ बृजेश चौहान, डॉ विनीत कुमार, डॉ भूपेश चंद्र पंत, डॉ निशि दुबे, डॉ नेहा बिष्ट, डॉ मंजू पांडे, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ आलोक बिजल्वाण, डॉ मनोज सिंह बिष्ट, डॉ प्रभदीप सिंह, श्री राजेश राणा, श्री स्वर्ण सिंह, श्री मदन सिंह, श्री रोशन लाल, श्री होशियार सिंह, श्री जय प्रकाश भट्ट, श्री सुनील गैरोला, श्री अमीर सिंह चौहान, श्री सुनील रमोला, श्री नरेश रमोला, श्री कौशल सिंह बिष्ट, श्री धनराज सिंह बिष्ट, श्रीमती हिमानी रमोला, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री संजय कुमार, श्री रमेश चंद्र एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


More Stories
महानगर कांग्रेस ने लगाया हरिद्वार के भाजपा कार्यकर्ता पर बिहार चुनाव में मतदान करने का आरोप
महाविद्यालय हल्द्वानी में वन्देमातरम् पखवाड़ा के अंतर्गत हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इंदर सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय पौखाल में चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन