December 28, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ग्रीन आर्मी देवभूमि ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस को ‘स्वच्छ संकल्प’ दिवस के रूप में मनाया

कोटद्वार, आज दिनांक (9 नवंबर 2025) दिन रविवार उत्तराखंड के गौरवशाली 25वें राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित संस्था ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्थापना दिवस के 8 वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर, ‘स्वच्छता ही सेवा’ के मूलमंत्र के साथ एक वृहद जन-जागरूकता एवं सफाई अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

यह विशेष अभियान कोटद्वार के ऐतिहासिक और जन-आस्था के केंद्र सिद्धबली हनुमान मंदिर के समीप स्थित सिद्धबली पार्क में केंद्रित रहा।

ग्रीन आर्मी देवभूमि के स्वयंसेवकों ने सामुदायिक सहभागिता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हुए पार्क से 10 से अधिक विशाल बैग भरकर गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक अपशिष्ट और अन्य कूड़ा-करकट एकत्रित किया।

संस्था का यह प्रयास न केवल भौतिक स्वच्छता सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम है, बल्कि प्लास्टिक प्रदूषण के गंभीर खतरे के विरुद्ध एक मौन प्रतिज्ञा भी है, जो देवभूमि की पारिस्थितिकी और नैसर्गिक सुंदरता को क्षति पहुँचा रहा है।

स्वच्छता कार्य के साथ-साथ, टीम ने पार्क में उपस्थित पर्यटकों, श्रद्धालुओं और स्थानीय आगंतुकों के साथ सक्रिय संवाद स्थापित किया।

उन्हें “स्वच्छ देवभूमि, स्वस्थ देवभूमि” का संदेश देते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कचरा प्रबंधन की अनिवार्यता और पर्यावरण संरक्षण में प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया। यह पहल आगंतुकों को देवभूमि की पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित थी।

ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा, “राज्य स्थापना दिवस हमें उत्तराखंडियत के मूल्यों की याद दिलाता है—जिसमें प्रकृति के प्रति आदर सर्वोपरि है। हमारा यह अभियान नए उत्तराखंड के स्वच्छ संकल्प को समर्पित है।”

ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष शिवम नेगी द्वारा बताया गया कि ग्रीन आर्मी देवभूमि संस्था भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि उत्तराखंड देश के सबसे स्वच्छ और हरित राज्यों में अपनी अग्रणी पहचान बनाए रखे।

कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी देवभूमि के अध्यक्ष शिवम नेगी, उपाध्यक्ष शालिनी नेगी ,कोषाध्यक्ष सौरभ धूलिया ,सहसचिव शालिनी कुलाश्री , कार्यकारणी सदस्य अभय जुयाल, सुशांत कोहली , स्वयंसेवक दीपक मेंदोला, संदीप रावत, कुलवीर नेगी, सुमित नेगी, सतेंद्र गुसाईं आदि स्वयंसेवक मौजूद रहेl

About The Author